¡Sorpréndeme!

Bollywood News: इंडियन सुपरहीरो कृष 4 की परदे पर वापसी, अब ऋतिक करेंगे इस फिल्म का डायरेक्शन | KFH

2025-04-06 15 Dailymotion

Bollywood News: इंडियन सुपरहीरो कृष 4 की परदे पर वापसी, अब ऋतिक करेंगे इस फिल्म का डायरेक्शन  | KFH Krrish 4 Confirmed: कृष 4 की चर्चा इन दिनों खूब सुनने को मिल रही है. हाल ही में कहा गया कि फिल्म का बजट 700 करोड़ का हो गया है, जिसके चलते फिल्म बनने को लेकर काफी अड़ंगा आ रहा था. लेकिन फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने कृष 4 को लेकर सबसे बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने एक्स पर जानकारी दी है कि कृष 4 के साथ ऋतिक रोशन डायरेक्टोरियल डेब्यू करते नजर आएंगे. जबकि आदित्य चोपड़ा और राकेश रोशन फिल्म को प्रोड्यूस करते हुए नजर आएंगे. इस खबर से फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.